श्री शांतिनाथ दि.जैन मंदिर बोर्डिंग में नवदेवता महामंडल का भव्य आयोजन
मुनि मार्दव सागर जी महाराज के सानिध्य में
उज्जैन। 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक जैन समाज का नवदेवता महामंडल का भव़्य आयोजन श्री शांतिनाथ दि जैन मंदिर बोर्डिग में मुनिसंघ व्यवस्था समिति की ओर से मुनिद्वय श्री 108 मार्दवसागरजी भद्रसागरजी ससंघ के सानिध़्य में, विधानाचार्य पं.विरेंन्द्रकुमारजी गेरतगंज, पं.संतोषजी होंगे तथा श्री अरविन्दकुमार जैन पार्टी, सागर के संगीत निशा में, सुबह 6.45 से अभिषेक एवं पूजन सामुहिक रुप से संपन्न की जावेगी। सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
घटस्थापना से प्रारंभ होगा नौ दिवसीय महामंडल विधान एवं जुलूस और विश्व शांति महायज्ञ के साथ संपन्न होगा घटस्थापना 29 सितंबर को प्रारंभ होगी जिसमें संपूर्ण समाज के साथ-साथ गुरुदेव के कई शहरों के श्रद्धालु लोग भी पहुंचेंगे जुलूस एवं विश्व शांति महायज्ञ 9 दिन बाद 8 अक्टूबर को संपन्न होगा यह अनुष्ठान महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से माना जाता है जिसमें विधि विधान के साथ पूजा की जाती है एवं मंडल जी की स्थापना कर विधान किया जाता है प्रातः रोज श्रीजी के अभिषेक शांतिधारा के साथ यह विधान प्रारंभ होगा जिसमें प्रत्येक दिन मुनि श्री के मंगल प्रवचनओं का लाभ भी समाज जनों को मिलेगा एवं शाम को आचार्य भक्ति गुरु भक्ति श्री जी की आरती एवं धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी समाज के सचिव डॉ सचिन कासलीवाल देते हुए बताया कि इसमें जिस किसी को भी बैठना हो तो अपना नाम ट्रस्ट के अध्यक अध्यक्ष इंदर चंद जैन एवं मुनि संघ व्यवस्था समिति के अध्यक्ष हीरालाल बिलाला, महेंद्र लुहाडिया तेज कुमार विनायक का ललित जैन आदि को लिखा सकते हैं।