top header advertisement
Home - उज्जैन << अवंतिका एक्सप्रेस सम्मान स्वामी मुस्कुराके को

अवंतिका एक्सप्रेस सम्मान स्वामी मुस्कुराके को



उज्जैन। अवंतिका एक्सप्रेस समाचार पत्र द्वारा उज्जैन की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं के सम्मान एवं मिलन समारोह का  शर्मा परिसर में किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य उत्तम स्वामी महाराज, महामंडलेश्वर शेलेषानंद गिरी महाराज, पूर्व मंत्री, विधायक पारस जैन, प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा, अग्निपथ के संपादक अर्जुन सिंह, अदम्य के संपादक भूपेंद्र दलाल थे। अवंतिका एक्सप्रेस के संपादक सुमेरसिंह सोलंकी, प्रधान संपादक शिवेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि उज्जैन की प्रतिभा स्वामी मुस्कुराके ने सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, सदभावना, क्रीड़ा क्षेत्र में लगातार उज्जैन को गौरवान्वित किया है। राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित स्वामी मुस्कुराके के योगदान व उज्जैन की गौरव गरिमा में अभिवृद्धि पर  “अवन्तिका एक्सप्रेस“ सम्मान से सम्मानित किया गया। स्वामी मुस्कुराके को आकर्षक स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया।

Leave a reply