top header advertisement
Home - उज्जैन << 2 वर्षों के प्रयासों के बाद...अतिक्रमण मुक्त हुआ शुभम परिसर का गार्डन

2 वर्षों के प्रयासों के बाद...अतिक्रमण मुक्त हुआ शुभम परिसर का गार्डन


रहवासी खुश, पार्षद के प्रति माना आभार नगर निगम को दिया धन्यवाद

उज्जैन। वार्ड क्रमांक 47 में स्थित अटल कमल परिसर के रहवासियों द्वारा शुभम परिसर के गार्डन ओर यहां लगे बोरिंग पर कब्जा जमाकर इसका उपयोग निजी हित में किया जा रहा था। उद्यान पर किए गए इस कब्जे को हटाने के लिए क्षेत्रीय पार्षद विजयसिंह दरबार के साथ ही नगर निगम की टीम पिछले 2 वर्षों से उद्यान को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटी थी जिसमे निगम अधिकारियों की मौजूदगी में यह कब्जा हटाकर उद्यान को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। 

बताया जाता है कि साईं मंदिर के पीछे स्थित शुभम परिसर मैं निवासरत 125 परिवार क्षेत्र में बगीचा होने के बावजूद इसका उपयोग सामूहिक रूप से नहीं कर पा रहे थे। उक्त जमीन का उपयोग अटल कमल परिसर में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा अपने वाहन पार्क करने, कपड़े सुखाने के साथ ही यहां लगे बोरिंग का उपयोग भी खुद के हित में किया जा रहा था। नगर निगम को लगातार की जा रही शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम उपायुक्त भविष्य खोपराखड़े, ए ई रामबाबू शर्मा, सब इंजीनियर आदित्य शर्मा एवं विदु कोरव के साथ पूरी टीम ने इस अतिक्रमण को हटाया और उद्यान को सार्वजनिक करते हुए अतिक्रमण मुक्त करवा दिया। अतिक्रमण मुक्त होने पर शुभम परिसर के गोपाल रोचवानी, कुलदीप आर्य, दीक्षित शैलेंद्र कुमार सेन, के के व्यास, मनोहरसिंह भदोरिया, संतोष भाटी, दिलीप देसाई, विजय कुमार, नरेश कुमार, पुष्पादेवी के साथ ही क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने पार्षद विजयसिंह दरबार के प्रति आभार एवं नगर निगम के अधिकारियो के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।

उद्यानों में गरबो का आयोजन मत करना 

बताया जाता है कि कार्यवाही के दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने रहवासियों को इस बात के भी निर्देश दिए हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश है कि उद्यानों में गरबे के अन्य सामूहिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है। इसलिए आप सब भी यह बात ध्यान रखना। अतिक्रमण मुक्त करवाए गए उद्यान पर इस प्रकार के किसी आयोजन को मत होने देना। 

Leave a reply