उज्जैन पहुंचे सिंधिया ने कहा 100 फीसदी फसलों का हुआ हे नुकसान
उज्जैन। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जयपुर से नीमच मंदसौर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से होते हुए सड़क के रास्ते देर रात्रि उज्जैन पहुंचे यहां 1 घंटे कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की वही मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने जीवन में ऐसी स्थिति नहीं देखी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है आवेश में सर्वे की जरूरत नहीं है सौ परसेंट नुकसान हुआ है मुआवजा दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जयपुर से नीमच मंदसौर होते हुए उज्जैन पहुंचे जहा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बढ़ी संख्या में मौजूद रहकर भव्य स्वागत किया इस दौरान सिंधिया के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट व राजस्व मंत्री गोविंद सिंह मौजूद थे सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में सिंधिया ने कहा कि मैंने अपने जीवन में ऐसी स्थिति नहीं देखी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है आवेश में सर्वे की भी जरूरत नहीं है 100ः नुकसान हुआ है और मुआवजा दिया जाना चाहिए इसमें किसी भी तरह की कोई राजनीति नहीं होना चाहिए केंद्र सरकार में रहते हुए मैंने 22 हजार करोड़ रुपए की राहत राशि भाजपा शासन को दी है उन्हें भी ऐसी परिस्थितियों में मदद करना चाहिए सिंधिया उज्जैन में कुछ समय रुकने के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।