अर्पित बेस्ट युवक, शिवांगी बेस्ट युवती, अग्रवाल दंपत्ति को दिया बेस्ट सीनियर सिटीजन अवार्ड
उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत श्री अग्रवाल बायोडाटा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अर्पित गोयल को बेस्ट युवक, कृतिका गौरव गुप्ता को बेस्ट कपल, शिवांगी गोयल को बेस्ट युवती तथा अनिल अग्रवाल को सपत्नीक बेस्ट सीनियर सिटीजन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बायोडाटा बैंक के अध्यक्ष मुकेश हरभजनका, सचिव रविप्रकाश बंसल, दीपक मित्तल, मोहनदास गोयल, पुरुषोत्तम मोदी, दिलीप गुप्ता, सतीश गोयल, सत्यनारायण गर्ग, विजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।
आज सम्मान समारोह
अर्पित गोयल के अनुसार अग्रसेन जयंती महोत्सव में आज बुधवार को कैरम प्रतियोगिता, गांव की छोरी शहर का छोरा, टिक टॉक एक्ट, सगाई में रखने के लिए पर्स की पेकिंग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।