top header advertisement
Home - उज्जैन << रूद्रसागर से बेदखल किये गुमटीवाले पहुंचे नगर निगम

रूद्रसागर से बेदखल किये गुमटीवाले पहुंचे नगर निगम



निगमायुक्त के नाम ज्ञापन देकर कहा 60 परिवारों के मुंह का निवाला छिन गया-यथावत रखने की मांग, जगह की जरूरत पड़ने पर करें वैकल्पिक व्यवस्था ताकि भूखों मरने की नौबत न आए
उज्जैन। महाकाल मंदिर के पीछे रूद्रसागर के नाले पर गुमटियां हटाकर दुकानदारों को वहां से बेदखल कर देने के विरोध में पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में दुकानदार नगर निगम पहुंचे। यहां निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इस तरह बेदखल कर दिये जाने से करीब 60 परिवारों के मुंह का निवाला छिन गया है, ऐसे में उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जावे। 
माया राजेश त्रिवेदी के अनुसार विकास के नाम पर हर बार गरीब को ही कुचला जाता है, ऐसा ही नगर निगम प्रशासन ने दो दिन पहले चेतावनी दी उसे बाद दल बल के साथ आकर 60 गुमटियों को नेस्तनाबूत कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप करीब 400 लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। माया त्रिवेदी के साथ पहुंचे गुमटीवालों ने बताया कि जिस स्थल पर गुमटियां लगी थी उससे न तो यातायात बाधित हो रहा था और न ही दर्शनार्थी वहां रूकते हैं, फिर भी अनावश्यक रूप से स्मार्ट सिटी के नाम पर हमें दबाया जाकर कुचला गया है जो घोर निंदनीय है। 60 परिवार गरीब परिवार हैं जिनकी आजीविका छीन गई है। माया त्रिवेदी के साथ पहुंचे गुमटीवालों ने मांग की कि इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाये तथा वहां यथावत रखा जाये। भविष्य में इस स्थान की आवश्यकता होने पर हमारे लिए वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में निराकरण नहीं हुआ तो प्रजातांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराया जाएगा। 

Leave a reply