प्रसन्न जैन बने विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष
सर्वाधिक मतों से डायरेक्टर का चुनाव जीते मनीष चौधरी-गुप्ता सचिव, कोषाध्यक्ष अशोक राजवानी
उज्जैन। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट मर्चेन्ट एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए जिसमें प्रसन्न जैन अध्यक्ष चुने गए वहीं सचिव अंकुर गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष अशोक राजवानी के साथ 8 डायरेक्टर चुने गए।
प्रसन्न जैन का प्रस्ताव राजेश पगारिया ने रखा तथा समर्थन सबसे अधिक मत से जीतने वाले मनीष चौधरी ने किया। वहीं डायरेक्टर के रूप में मनीष चौधरी, राजेश पगारिया, मुकेश कटारिया, कमल चाणोदिया, ललित भूतड़ा, श्याम मेड़तवाल, मनोज बोहरा, संतोष कोठारी चुने गए। इस अवसर पर भाजपा नगर कोषाध्यक्ष विनोद बरबोटा, राजेश माहेश्वरी, शरद कोठारी, अशोक भूतड़ा, अंतिम जैन, बंटी चौरसिया, सुनील श्रीमाल, प्रमोद जैन, वरूण पितलिया, रोहित कोठारी, सौरभ कोचर, प्रकाश माहेश्वरी आदि ने अभिनंदन किया।