top header advertisement
Home - उज्जैन << सिविल इंजीनियरों ने किया रक्तदान

सिविल इंजीनियरों ने किया रक्तदान



संकल्प दिलाकर की अनूठी पहल, शासकीय इंजीनियर अब जन्मदिन पर करेंगे रक्तदान-जन्मदिन में शामिल होने वाले भी करेंगे रक्तदान
उज्जैन। सर्वशिक्षा अभियान में आगर मालवा के ब्लॉक आगर में पदस्थ इंजीनियर रवि सनेल के नेतृत्व में 18 सिविल इंजीनियरों ने रक्तदान किया।
पुष्पामिशन हॉस्पिटल में रक्तदान करके रवि सनेल ने अपना जन्मदिन मनाया साथ ही जन्मदिन में शामिल 18 सिविल इंजीनियरो ने भी रक्तदान कर एक नई सोच को जन्म दिया। सनेल ने कहा कि जहाँ युवा बड़ी बड़ी होटलों में अपना जन्मदिवस मनाते हैं वहीं हमने नई पहल प्रारंभ की है जिसमें अब जन्मदिन पर रक्तदान करेंगे तथा शामिल होने वाले लोगों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित करेंगे। सनेल ने बताया कि पूर्व में उनके मित्र सुरेंद पंवार जो कि सर्वशिक्षा शाजापुर में इंजीनियर है उनके द्वारा शासकीय स्कूल के गरीब बच्चों को जिनके पास जूते सैंडल नहीं थे उन्हें वितरित किए गए। उन्हीं से प्रेरित हो कर उन्होंने भी ये रक्तदान की पहल की है और साथियों को भी इसके लिए प्रेरित किया है। रक्तदान में शामिल इंजीनियर सर्वशिक्षा अभियान आरईएस, मनरेगा, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन जैसे विभागों में कार्यरत है।

Leave a reply