top header advertisement
Home - उज्जैन << बकाया भुगतान के लिए 28 सितंबर को प्रभारी मंत्री से मिलेंगे मिल मजदूर

बकाया भुगतान के लिए 28 सितंबर को प्रभारी मंत्री से मिलेंगे मिल मजदूर



उज्जैन। याचिकाकर्ता उज्जैन मिल मजदूर संघ एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल 28 सितंबर को प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से मुलाकात कर बिनोद मिल के 4353 श्रमिकों को उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार बकाया भुगतान की मांग करेगी।
उज्जैन मिल मजदूर संघ अध्यक्ष ओमप्रकाशसिंह भदौरिया ने बताया कि मंगलवार को कलेक्टर शशांक मिश्रा एवं उपायुक्त श्रवणकुमार भंडारी से मजदूरों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की तथा प्रभारी मंत्री से समय दिलवाने की मांग की। इस मौके पर हरिशंकर शर्मा, संतोष सुनहरे, लक्ष्मीनारायण रजक, चिंतमान चंद्रवंशी, लक्ष्मीणनारायण वर्मा, फूलचंद मामा, रामचंद्र सूर्यवंशी, राजूबाई बुंदेला, प्रहलाद यादव, रशीद भाई, उदयसिंह जादौन आदि मौजूद थे।

Leave a reply