हेयर स्टाईल सेमीनार, 125 ब्यूटिशियनों ने सीखे केश सज्जा के गुर
उज्जैन। आने वाले त्यौहारों एवं शादी के मौसम में युवतियों एवं महिलाओं को आकर्षक लुक देने हेतु हेयर स्टाईल सेमीनार का आयोजन मंगलवार को हुआ। इस सेमीनार में उज्जैन तथा आसपास के नगरों की करीब 125 ब्यूटिशियन शामिल हुईं। जिन्हें चायना की इंटरनेशनल हेयर आर्टिस्ट तथा स्ट्रीक्स प्रोफेशनल की टेक्निकल हेड एग्निश चैन ने प्रशिक्षण दिया।
संयोजक रोहित जैन, रौनक जैन एवं बीडीओ संजय कोल के अनुसार कोमल एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित इस सेमीनार में का शुभारंभ ब्यूटिशियन मोनिषा छावड़ा, स्टेट हेड आशुतोष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलन कर किया। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चले सेमीनार में 2 सत्रों का आयोजन हुआ जिसमें एक में हेयर स्ट्रेटनिंग और दूसरे में क्रिएटिव हेयर कलर की जानकारी दी। इंदौर रोड़ स्थित होटल अंजूश्री में आयोजित सेमीनार में उज्जैन के अलावा शाजापुर, खाचरोद, बड़नगर, बदनावर, इंदौर, नागदा, आगर से ब्यूटिशन शामिल हुई। संचालन प्रकाश जैन ने किया।