top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 30 अंक ऊपर, निफ्टी लाल निशान पर

सेंसेक्स 30 अंक ऊपर, निफ्टी लाल निशान पर



भारतीय बाजारों में तीसरे दिन भी तेजी जारी रहने के संकेत हैं। एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। लेकिन कल अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए थे। कल के कारोबार में Dow में मामूली बढ़त देखने को मिली थी जबकि S&P 500 और Nasdaq लाल निशान में बंद हुए थे। कमजोर ग्लोबल आर्थिक आंकड़े से चिंता बढ़ी है।

जर्मनी के आर्थिक आंकड़े कमजोर आए हैं। यहां मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर ग्रोथ में गिरावट देखने को मिली है। यूरो जोन की भी मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ घटी है। उधर ट्रेड डील पर सस्पेंस बढ़ा है। US वित्त मंत्री ने कहा है कि US के कहने पर चीन का दौरा रद्द किया गया है। US वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि किसानों के साथ बैठक टालने को कहा गया था। चीन के प्रतिनिधि वापस लौट गए हैं जिससे आगे की वार्ता पर सस्पेंस बन गया है। ट्रंप ने वित्त मंत्री के आदेश पर आश्चर्य जताया है। ट्रंप ने कहा है कि चीन के प्रतिनिधियों का दौरा क्यों रद्द किया गया।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रहीहै। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 3.08 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 7.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि बैंक निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 30370 के आसपास कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल सेंसेक्स 200 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 39,290 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी करीब 50 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 11650 के करीब नजर आ रहा है।

Leave a reply