बैंक यूनियन ने वापस ली हड़ताल, शनि-रवि छोड़ खुले रहेंगे बैंक
नई दिल्ली। आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए बैंक यूनियन ने 26 और 27 सितंबर को घोषित देशव्यापी हड़ताल वापस ले ली है। यानी अब बैंक चार दिन के बजाए बस दो दिन यानी 28 और 29 सितंबर को बंद रहेंगे।
बता दें, बैंककर्मियों के संगठन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन ने 26 और 27 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल बुलाई थी। ये बैंकों के विलय का विरोध कर रहे थे। कहा गया था कि इस दौरान सभी ग्राहक सेवाएं बंद रहेंगी।
दो दिन नहीं होगा कामकाज
28 सितंबर को महीने का आखिरी शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे और अगले दिन रविवार है। इस तरह 2 दिन ग्राहक बैंक से जुड़े कामकाज नहीं कर पाएंगे।