फसलों को बचाने के लिए खेतों में खड़ी करवा दी हाथी की मूर्ति
महासमुंद: छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के एक गांव में हाथियों से फसलों को बचाने के लिए गजराज की मूर्ति स्थापित करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि फसलों की बर्बादी को रोकने के लिए यह नया तरीका कारगर साबित होगा.
जिले के कुकराडीह गांव में लगाई गई मूर्ति को लेकर किसानों ने बताया कि उन्होंने अपनी फसलों को हाथियों से बचाने के लिए भगवान गणेश की प्रार्थना में हाथी की मूर्ति की स्थापित करवाई है. ग्रामीणों को विश्वास है कि यह मूर्ति हाथियों के झुंड से उनके गांव की रक्षा करेगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से इस मामले को लेकर फॉरेस्ट ऑफिसर मयंक पांडे ने कहा कि वन विभाग ग्रामीणों के विश्वास का सम्मान करता है. हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि फसलों का विनाश न हो.
दरअसल, महासमुंद इलाके के किसान हाथियों के आतंक को लेकर कई सालों से परेशान चल रहे हैं. पिछले मंगलवार को ही हाथियों ने गोमर्डा अभयारण्य से वापस लौटकर खरनियाबाहाल के किसानों की आठ एकड़ और सोमवार को ग्राम कलेंडा के 13 किसानों की करीब 11 एकड़ धान की फसल को तहस-नहस कर दिया. इलाके में हाथियों के कारण किसानों का तकरीबन 35 एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है. हालांकि अभी तक कहीं भी कोई जनहानि नहीं हुई है. करीब तीन-चार दिन बाद हाथियों के फिर इस इलाके में दोबारा आने से किसानों में दहशत का माहौल है.