top header advertisement
Home - जरा हटके << कपिल शर्मा शो की बम्‍पर को इतनी महंगी पड़ी एक कप चाय, होटल थमाया 78,650 रुपये का बिल

कपिल शर्मा शो की बम्‍पर को इतनी महंगी पड़ी एक कप चाय, होटल थमाया 78,650 रुपये का बिल



 बॉलीवुड से लेकर टीवी तक इन दिनों सेलेब्स लगातार हॉलीडे मोड में चल रहे हैं. इस मौसम में सेलिब्रेटीज को सबसे ज्यादा बीच डेस्टिनेशन पसंद आते हैं और मालदीव-मॉरीशस के बाद स्टार्स को इंडोनेशिया और बाली खूब भा रहे हैं. कपिल शर्मा के शो से मशहूर हुए कॉमेडियन कीकू शारदा भी पिछले दिनों फैमिली के साथ छुट्टियां बिताकर वापस लौटे हैं. कीकू शारदा के साथ इस वेकेशन कुछ ऐसा हुआ है जिसे वो ताउम्र भूल नहीं पाएंगे. कीकू को बाली में एक कप चाय और कॉफी पीना कुछ ज्यादा ही महंगा पड़ गया है. 

कीकू ने अपनी इस ट्रिप का एक बिल सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने बाली में एक कप चाय और कॉफी ऑर्डर की थी जिसका बिल 78,650 रुपये आया है. हैरान करने वाली बात ये है कि कीकू को इस बिल से प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि इंडियन करंसी के हिसाब से ये बिल सिर्फ 400 रुपये का है. रह गया न मुंह खुला जी हां, एक्टर ने दो कप चाय-काफी का काफी तगड़ा बिल भरा है. 

कुछ दिन पहले ही एक्टर राहुल बोस के साथ भी कुछ ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें उन्हें होटल ने दो केले का बिल 443 रुपये थमा दिया था. राहुल ने होटल का बिल दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बताया था कि आपको भरोसा करने के लिए यह देखना होगा. कौन कहता है कि फल आपके लिए नुकसानदायक नहीं है? इस वीडियो में राहुल ने केले की तस्वीरों को भी दिखाया है और बिल की कॉपी भी दिखाई है.

बता दें कि पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'द एंग्री बर्ड्स 2' के हिंदी वर्जन में कपिल के अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा ने भी अपनी आवाज दी. इन दोनों कलाकारों जेटा और लियोनार्ड के किरदारों की हिंदी डबिंग है. वहीं कपिल शर्मा ने रेड के किरदार को अपनी आवाज दी. 

 

Leave a reply