जहॉं एक तरफ दो देशों में जारी है तकरार, वहीं दूसरी तरफ शादी के बंधन में बंधी भारतीय-पाकिस्तानी समलैंगिक जोड़ी
'पंछी, नदिया, पवन झोंके.. कोई सरहद न इन्हें रोके...' इन खूबसूरत पंक्तियों में अगर प्यार भी जोड़ दिया जाए तो गलत नहीं होगा. प्यार भी एक ऐसा ही ऐहसास है, जिसे शायद कोई सरहद, कोई सीमा नहीं रोक पाती. ऐसा ही कुछ हुआ है बियांका और सायमा की जिंदगी में जो सारी मुश्किलें पार करते हुए अब शादी के बंधन में बंध गई हैं. बियांका और सायमा, भारतीय-पाकिस्तानी समलैंगिक जोड़ी है, जिन्होंने कैलिफोर्निया में एक-दूसरे के साथ पूरे भारतीय अंदाज में शादी की है. उनकी परियों की कहानी जैसी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.
प्रतिशत
रिपोर्ट के अनुसार, बियांका मायली कोलंबियाई-भारतीय ईसाई हैं. वह अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी मुस्लिम सायमा से मिलीं और उन्हें उनसे प्यार हो गया.
इस समलैंगिक जोड़ी ने एक भव्य समारोह में शादी की जिसमें दोनों की संस्कृतियों और पारंपरिक समारोहों की झलक शामिल थी.
बियांका ने भारी सोने की कढ़ाई वाली एक सुंदर साड़ी के साथ भारी मोती का हार, मांग टीका और चूड़ियां पहनी थीं.
जबकि वहीं सायमा काले रंग की रंगीन कढ़ाई वाली शेरवानी में नजर आईं.
बियांका ने अपने इंस्टाग्राम पर सायमा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और इसके कैप्शन में लिखा, "जीवन आपके साथ प्यारा है.."
बता दें कि बियांका पेशे से एक डीजे हैं.