सेंसेक्स में मामूली बढ़त, 11110 के आसपास निफ्टी
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशिया और SGX NIFTY में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बॉन्ड मार्केट से मंदी के संकेत से कल US मार्केट कमजोर बंद हुए थे लेकिन गोल्ड कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। COMEX पर इसका भाव 1550 डॉलर के पार चला गया है। बॉन्ड मार्केट से मंदी के संकेत मिल रहे हैं। 30 साल की बॉन्ड यील्ड 2 फीसदी के नीचे फिसल गया है। 10 साल बॉन्ड यील्ड 2 साल की यील्ड से कम है।
उधर ट्रेड वॉर पर चीन ने कहा है कि टैरिफ बढ़ने से दोनों देशों को नुकसान होगा। अमेरिका को इस बारे में कोई फोन नहीं किया। अपने हितों के खिलाफ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। वहीं इंवेस्टमेंट बैंकों को MOODYS ने डाउनग्रेड किया है। MOODYS ने कहा है कि 12 से 18 महीने तक मुनाफे पर दबाव की आशंका है। Inverted Yield Curve से बैंकों के लिए जोखिम बढ़ा है। स्लोडाउन और कॉर्पोरेट कर्ज से मुश्किलें बढ़ सकती है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स पूरी तरह सपाट नजर आ रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी की मामूली मजबूती दिख रही है। तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों पर बिकवाली के दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 27985 के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.66 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि कमजोरी के इस माहौल में भी आईटी, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है जबकि ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी, मेटल और बैंकिंग बाजार पर दबाव बना रहा है।
फिलहाल सेंसेक्स 2.26 अंक यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 11110 के स्तर पर नजर आ रहा है।