top header advertisement
Home - जरा हटके << शख्‍स के उड़े होश, कुरियर से आए पार्सल में निकला 4 फीट लंबा कोबरा

शख्‍स के उड़े होश, कुरियर से आए पार्सल में निकला 4 फीट लंबा कोबरा



हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से कुरियर कंपनी के जरिए आए पार्सल को खोलते ही एस मुत्थुकुमार के होश उड़ गए. शख्स ने घर पर आए कुरियर बॉक्स को जैसी ही खोला, तो उसमें एक खतरनाक कोबरा बाहर निकला.

कुरियर बॉक्स से कोबरा के निकलते ही शख्स चिल्लाने लगा. शख्स के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और शख्स को घर से बाहर निकाला. वहीं, कुछ लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को कोबरा होने की जानकारी दी.

कोबरा मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की और कोबरा को बाहर निकाला. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कोबरा की लंबाई 3 से 4 फुट है. 

Leave a reply