top header advertisement
Home - व्यापार << उतार-चढाव के साथ खुला बाजार

उतार-चढाव के साथ खुला बाजार



देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी IndiGO के शेयर सोमवार को 2.6 फीसदी चढ़कर 1687.95 रुपए पर आ गए। यह पिछले दो महीने का सबसे हाइएस्ट लेवल है। इससे पहले कंपनी के को-फाउंडर्स में से एक राकेश गंगवाल ने ऐलान किया था कि वह आज होने वाली शेयरहोल्डर मीटिंग में कंपनी के प्रस्ताव का सपोर्ट करेंगे।

Tata Steel के शेयर 6.40 फीसदी गिरकर 323.15 रुपए पर आ गया। जुलाई 2016 के बाद यह शेयरों का सबसे निचला स्तर है।

भले ही सरकार ने बड़े बूस्टर डोज का एलान किया है। लेकिन ग्लोबल मार्केट में खबर अच्छी नहीं है। चीन अमेरिका में ट्रेड वॉर और भड़क गया है। अमेरिका ने भी चीन के उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ाने का एलान कर दिया। अमेरिका ने चीन के 250 अरब डॉलर के उत्पादों पर ड्यूटी 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दी। इसके साथ ही 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी। बढ़ी हुई ड्यूटी 1 अक्टूबर से लागू होगी।

बाजार में गिरावट बढ़ गई है। बैंक निफ्टी ने पूरी बढ़त गंवा दी है। बैंक निफ्टी ऊपर से करीब 750 प्वाइंट गिरा है। वहीं, निफ्टी ऊपर से करीब 230 प्वाइंट फिसला है। सेंसेक्स ऊपर से करीब 820 प्वाइंट फिसल गया है। मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। मेटल इंडेक्स 3 साल के निचले स्तर पर नजर आ रहा है।

एशियाई बाजारों में आज कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि SGX NIFTY में 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। उधर भले ही सरकार ने बड़े बूस्टर डोज का एलान किया है। लेकिन ग्लोबल मार्केट में खबर अच्छी नहीं है। चीन अमेरिका में ट्रेड वॉर और भड़क गया है। अमेरिका ने भी चीन के उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ाने का एलान कर दिया। अमेरिका ने चीन के 250 अरब डॉलर के उत्पादों पर ड्यूटी 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दी। इसके साथ ही 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी। बढ़ी हुई ड्यूटी 1 अक्टूबर से लागू होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि जरूरत पड़ी तो अमेरिका में इमरजेंसी घोषित कर देंगे। हालांकि अभी इसकी जरूरत नहीं दिख रही है। 

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तो आज जोरदार तेजी के साथ हुई लेकिन कारोबार के आगे बढ़ने के साथ भारतीय बाजारों ने अपनी पूरी बढ़त गवा दी है। सेंसेक्स फिलहाल करीब 50 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 5 अंक की कमजोरी के साथ लाल निशान में दिख रहा है।

मिड कैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स में हल्की खरीदारी है और ये 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल- गैस शेयरों पर भी दबाव है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंकों के लिए राहत की खबर आने का असर देखने को मिल रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.22 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की घोषणाओं का असर एनबीएफसी, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों पर देखने को मिल रहा है लेकिन ऑटो शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.71 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल सेंसेक्स करीब 18 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 36720 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 10 अंकों यानी 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 10820 के नीचे नजर आ रहा है।

Leave a reply