top header advertisement
Home - व्यापार << बाजार में आया सुधार, सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान में

बाजार में आया सुधार, सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान में


बाजार में आया सुधार, सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान में
बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखऩे को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में आ गए हैं। सेंसेक्स में नीचे से करीब 500 अंक और निफ्टी निचले स्तर से करीब 150 अंक सुधरा है। वहीं बैंक निफ्टी नीचे से करीब 490 अंक सुधरा कर कारोबार कर रहा है। मिड कैप शेयरों में भी खरीदारी लौटी है जिसके चलते मिड कैप इंडेक्स नीचे से करीब 310 अंक सुधरकर कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला रहा है। लालनिशान में खुलने के बाद बाजार में सुधार देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी नीचे से करीब 270 प्वाइंट सुधरा है। वहीं निफ्टी नीचे से करीब 100 प्वाइंट सुधरा है जबकि सेंसेक्स नीचे से करीब 325 प्वाइंट सुधरा है। फिलहाल सेंसेक्स 65 अंक की कमजोरी के साथ 36,405 के आसपास और निफ्टी 11 अंक की कमजोरी को साथ 10,730 के आसपास दिख रहा है।

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY पर दबाव नजर आ रहा है। JEROME POWELL के भाषण से पहले कल US मार्केट में सतर्क कारोबार देखने को मिला। कल के कारोबार में डाओ 50 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक लाल निशान में फिसल गया। Jackson Hole में US Fed की 3 दिवसीय बैठक जारी है। आज Fed चेयरमैन Jerome Powell भाषण देंगे।

उधर यील्ड कर्व इनवर्स से मंदी के संकेत मिल रहे हैं। 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2 साल से कम हो गया है। इस बीच यूएस-चीन ट्रेड वॉर भी गहराता नजर आ रहा है। चीन ने US पर पलटवार की चेतावनी दी है। वहीं जापान और कोरिया भी आमने-सामने आ गए हैं। दक्षिण कोरिया ने जापान के साथ intelligence Sharing डील रद्द कर दी है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है। निफ्टी करीब 65 अंक नीचे और सेंसेक्स 250 अंक नीचे कारोबार करता नजर आ रहा है। छोटे- मझोले शेयरों पर भी बिकवाली का जोरदार दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.77 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

बैंकिंग शेयरों में भी भारी दबाव है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.55 फीसदी टूटकर 26615 के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल निशान में दिख रहे है। आईटी शेयरों को रुपये में कमजोरी का फायदा मिल रहा है जिसके चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल सेंसेक्स 218 अंक यानी 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 36250 के करीब नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 65 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 10675 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply