निफ्टी 10900 के नीचे फिसला, सेंसेक्स करीब 130 नीचे
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में सुस्त कारोबार हो रहा है। उधर रिटेल कंपनियों के अच्छे नतीजों से अमेरिकी मार्केट में खरीदारी लौटी है। कल के कारोबार में Dow 240 अंक चढ़कर बंद हुआ। S&P 500 और Nasdaq में भी बढ़त दर्ज हुई। रिटेल कंपनियों के अच्छे नतीजों से सेंटिमेंट सुधरा है। Target और Lowe के नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे हैं। उधर ट्रंप का एक और बयान आया है। उन्होंने कहा है कि EU से डील करना बेहद मुश्किल काम है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में नजर आ रहे है। छोटे और मझौले शेयरों से भी बाजार को सहारा मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों पर भी दबाव दिख रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 27600 के नीचे फिसल गया। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.43 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.49 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी का सिर्फ एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहा है और सारे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में काम कर रहे है। सबसे ज्यादा कमजोरी मेटल, ऑटो, आईटी और बैंकिग शेयरों में दिख रही है।
फिलहाल सेंसेक्स करीब 130 अंक यानी 0.35 फीसदी टूटकर 36930 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 52 अंक यानी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 10900 के नीचे फिसल गया है।