भारतीय बाजारों में मजबूती के संकेत
एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। SGX NIFTY में भी हल्की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। उधर बॉन्ड यील्ड में रिकवरी से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज अच्छी तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 165 अंक और निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त देखऩे को मिल रही है। बैंकिंग शेयरों में भी जोरदार खरीदारी नजर आ रही है। बैंकनिफ्टी के सभी 12 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में चौतरफा खरीदारी के माहौल में बैंक निफ्टी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 28380 के करीब नजर आ रहा है। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे है। फॉर्मा, प्राइवेट, रियल्टी, मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी फॉर्मा इंडेक्स 1 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.72 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.52 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 208 अंक यानि 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 37560 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 60 अंक यानि 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 11105 के पार कारोबार कर रहा है।