top header advertisement
Home - व्यापार << अब वोटर आईडी से लिंक होगा आधार कॉर्ड

अब वोटर आईडी से लिंक होगा आधार कॉर्ड



नई दिल्ली। हर बार चुनावों में फर्जी वोटिंग की खबरें आती हैं साथ ही नेता भी इसके आरोप लगाते हैं। इस पर काबू पाने के सारे तरीके आजमाने के बाद अब चुनाव आयोग ने बड़ कदम उठाया है। आयोग ने कानून मंत्रालय को खत लिखकर वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने की मांग की है।

खबरों के अनुसार फर्जी वोटरों की समस्या को समाप्त करने के लिए चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने के मामले में कानून मंत्रालय को पत्र लिखा है। अपने पत्र में आयोग ने जनप्रतिनिधित्व कानून और आधार से जुड़े कानून में संशोधन की मांग की है। आयोग ने लिखा है कि उन्हें यह अधिकार दिया जाए की वो आधार को वोटर कार्ड से लिंक कर सके।

उपाध्याय ने हाई कोर्ट से इस संबंध में चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग करते हुए दलील दी थी कि आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ देने से मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं होगा।

अब तक चुनाव आयोग 38 करोड़ वोटरों का वोटर आईडी उनके आधार नंबर से लिंक कर चुका है। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए आयोग ने एक बार फिर से जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 में संशोधन का प्रस्ताव किया है। इसके तहत वोटर आईडी को आधार के बारह डिजिट के नंबर से जोड़ना अनिवार्य हो जाएगा। इसमें लोगों की निजता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। वर्ष 2015 में आयोग की इस कवायद को शीर्ष अदालत का फैसला आने के बाद रोक लग गई थी।

Leave a reply