गुजरात सरकार की नई सोलर पॉलिसी, लोन पर मिलेगी सब्सिडी
केंद्र की सोलर पॉलिसी के तर्ज पर ही अब गुजरात सरकार ने भी नई सोलर पॉलिसी तैयार की है। इसके तहत गुजरात में अगले 2 साल में 2 लाख घरों पर सोलर पैनल लगाने की योजना है। इस योजना के तहत पैनल लगवाने के लिए सस्ते दर पर बैंक लोन मिलेगा। बिजली का इस्तेमाल घर के मालिक कर पाएंगे। पैनल लगवाने वाले ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बिजली बेच सकेंगे। ब्याज पर सब्सिडी और बिजली खरीद की कीमत का एलान जल्द ही होगा। इसके लिए सरकार को जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजली स्टोरेज के लिए ग्रिड तैयार करना होगा।