सेंसेक्स 460 अंक से ज्यादा फिसला, निफ्टी 10,849 के आसपास
बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे है। सेंसेक्स 460 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कामकाज करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी करीब 150 अंक के आसपास फिसल गया है।
आज के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,366.13 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 12,352.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 27,695.25 के स्तर पर नजर आ रहा है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.49 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.63 फीसदी टूटकर कामकाज कर रहे है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.90 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.13 फीसदी, मेटल इंडेक्स 3.17 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.15 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.14 फीसदी और फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 1.15 फीसदी टूटकर कामकाज कर रहे है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 450.61 अंक यानि 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 36,667.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 145.30 अंक यानि 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 10,852.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।