सेंसेक्स 340 अंक टूटा, निफ्टी 10,900 के नीचे
ट्रेड वॉर फिर भड़कने से ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। एशियाई बाजार 2 तक गिर गए हैं। SGX NIFTY पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। उधर कच्चे तेल में भी 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 6 परसेंट गिरकर ब्रेंट का भाव 61 डॉलर के पास चला गया है। लेकिन सोने में उछाल देखने को मिल रहा है। कामेक्स पर इसका भाव 1450 डॉलर के पास पहुंच गया है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही रही। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी कमजोरी नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.73 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव है। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। बैंकंग शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 1.05 फीसदी टूटकर 28,069.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.58 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.1 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 340 अंक यानि 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 36,675 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 104.75 अंक यानि 0.95 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,875 के पार कारोबार कर रहा है।