सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा, निफ्टी 11250 के आसपास
एशियाई बाजारों में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। SGX NIFTY में भी हल्की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। लेकिन कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। Fed पॉलिसी बैठक, ट्रेड वार्ता से पहले बाजार में सतर्क कारोबार हो रहा है। Dow हरे निशान में लेकिन Nasdaq लाल निशान में बंद हुआ था। आज से Fed की बैठक हो रही है। ब्याज दरों पर कल फैसला आएगा। Fed से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी कटौती की उम्मीद है। 2008 के बाद Fed पहली दरें घटा सकता है। उधर BANK OF JAPAN के क्रेडिट पॉलिसी का एलान आज होने वाला है। US-चीन ट्रेड वार्ता पर नजर डालें तो ये आज शुरू होगी। US के प्रतिनिधि चीन के Vice Premier से मिलेंगे।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,755.97 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,915.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज आईटी शेयरों को छोड़ कर सभी अहम इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.29 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.10 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.26 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 29,458.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.55 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 180 अंक यानि 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 37,870 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 50 अंक यानि 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ 11,250 के करीब कारोबार कर रहा है।