top header advertisement
Home - व्यापार << ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत पहुंचा 52वें स्थान पर

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत पहुंचा 52वें स्थान पर


ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2019 की रैंकिंग जारी हो गयी है। भारत ने रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगाई है। इस रैंकिंग में भारत को दुनिया भर के देशों में 52वां स्थान मिला है, जबकि साल 2018 में भारत को 57वें नंबर में संतोष करना पड़ा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स यानी GII की रैंकिंग जारी की। 

जीआईआई रैंकिंग साल में एक बार प्रकाशित की जाती है। इसे कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन प्रकाशित करते हैं। भारत इस रैंकिंग में लगातार सुधार कर हा है। आपको बता दें कि, साल 2017 में भारत की रैंकिंग 60 थी। जबकि 2016 में 66 और 2015 में यह 81वीं थी। भारत का लक्ष्य इसमें पहली 25 अर्थव्यवस्थाओं में आने का है। 

जीआईआई ने इसके 12वें संस्करण में 80 इंडीकेटर्स (संकेतकों) के आधार पर 129 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग दी है। इन इंडीकेटर्स में इंटीलेक्चुअल प्रॉपर्टी (बौद्धिक संपदा) के लिए आवेदन जमा कराने की दर से लेकर मोबाइल एप्लिकेशन क्रिएशन (निर्माण), शिक्षा पर खर्च और वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रकाशन शामिल किए जाते हैं।

इस इंडेक्स में में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर कायम है। सूचकांक में शामिल टॉप टेन देश..... स्वीडन, अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और इजरायल हैं।

भारत की अर्थव्यवस्था की बात करें तो इस साल ब्रिटेन को पछाड़ते हुए दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। इसके अलावा एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

Leave a reply