मामूली तेजी के साथ खुला शेयर बाजार फिसला
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है। मंगलाव को मामूली तेजी दिखाने के बाद फिसले बाजार बुधवार को भी हरे निशान पर खुले लेकिन अपने स्तर को कायम नहीं रख सके। सुबह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 38,020 के स्तर पर खुला लेकिन कुछ ही मनिटों में गिरते हुए 90 अंक नीचे चला गया।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स जहां 90 अंक गिरकर 37,892 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 43 अंक गिरकर 11,287 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले मंगलवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। फाइनेंस सेक्टर के ब्लूचिप शेयरों में भारी बिक्री देखी गई। बाजार के रुझान पर इन दिनों कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों का असर देखा जा रहा है।सेंसेक्स 48.39 अंकों की गिरावट के साथ 37,982.74 पर बंद हुआ।
निफ्टी भी 15.15 अंक गिरकर 11,331.05 पर बंद हुआ। भारतीय स्टेट बैंक में सर्वाधिक 2.49 फीसदी गिरावट आई। इसके अलावा एचडीएफसी 2.24 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.44 फीसदी गिरकर बंद हुए।