top header advertisement
Home - व्यापार << 11वें साल भी नहीं बढ़ा मुकेश अंबानी का वेतन, मिलते है इतने करोड़

11वें साल भी नहीं बढ़ा मुकेश अंबानी का वेतन, मिलते है इतने करोड़



नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी का वेतन इस साल भी नहीं बढ़ा। देश के सबसे बड़े इस धनकुबेर मुकेश को वेतन के मद में लगातार 11वें साल 15 करोड़ रुपए मिले हैं। मुकेश शीर्ष प्रबंधकीय स्तर पर वेतन को उचित स्तर पर रखने की अपनी नीति का अनुसरण कर रहे हैं। CEO का वेतन उचित स्तर पर रखने की कोशिशों के तहत मुकेश अंबानी ने अक्टूबर, 2009 में अपना वेतन 15 करोड़ रुपये पर सीमित कर लिया था।

हालांकि अंबानी के रिश्तेदार भाई निखिल आर मेसवानी और हीतल आर मेसवानी को बीते वित्त वर्ष के लिए 20.57 करोड़ रुपये प्रत्येक का वेतन मिला। वित्त वर्ष 2017-18 में दोनों को वेतन के मद में 19.99 करोड़ रुपये और 2016-17 में 16.58 करोड़ रुपये प्रत्येक का भुगतान किया गया। बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीएमएस प्रसाद को भी 10.01 करोड़ रुपये वेतन दिया गया।

Leave a reply