सेंसेक्स 135 अंक नीचे, निफ्टी 11550 के करीब
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं। एशियाई बाजारों में आज बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। उम्मीद से ज्यादा रेट कट की संभावना में कल अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। तीन दिनों के बाद कल अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए। उधर मेक्सिको से सप्लाई बढ़ने की आशंका से क्रूड कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 3 फीसदी फिसलकर 62.5 डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं Gold की चमक बढ़ी है। Fed से दरें घटने की उम्मीद में Gold चमका है। Gold की कीमतें 2 हफ्ते की ऊंचाई पर चली गई हैं।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों से भी बाजार को सपोर्ट नहीं मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 14,324.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,525.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज आईटी को छोड़कर सभी अहम सेक्टरों पर दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि निफ्टी के मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, फाइनेंसियल, आईटी, मीडिया, बैंक, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 135 अंक यानि 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,760 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,570 के नीचे कारोबार कर रहा है।