top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 20 प्रतिशत चढ़ा, निफ्टी 11,677 के पार

सेंसेक्स 20 प्रतिशत चढ़ा, निफ्टी 11,677 के पार


 

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे है। सेंसेक्स करीब 20 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 39,175 के स्तर के पार नजर आ रहा है।


मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 14,608.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.24 फीसदी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है।


बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 30,697 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.33 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है।


आज के कारोबार में ऑटो, रियल्टी और फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.16 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.04 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.44 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.06 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.02 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 57.77 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 39,188.81 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 16 अंक यानि 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 11,677 के पार कारोबार कर रहा है।

Leave a reply