Amazon पर शुरू हुई दो दिनी सेल, हजारों प्रोडक्ट्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
आज से अमेजन (Amazon) पर दो दिनों के लिए प्राइम डे सेल की शुरुआत हो रही है. इस सेल में वेबसाइट पर 1000 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. अगर आपर HDFC के कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो 10 फीसदी का डिस्काउंट तुरंत मिलेगा. भारत सहित 18 देशों में प्राइम के 10 करोड़ सदस्य हैं. प्राइम नाऊ पर बेंगलुरु, मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में कई तरह के सामान की दो घंटे में फास्ट डिलिवरी की सुविधा मिलेगी.
इस सेल में कई प्रोडक्ट एक्सक्लूसिव उतारे जा रहे हैं. सेल में OnePlus 7 के मिरर ब्लू कलर ऑप्शन को उतारा जाएगा, जिसकी कीमत 32,999 रुपये होगी. इसी तरह LG W30 का ऑरोरा ग्रीन वेरिएंट और Oppo F11 Pro का वाटरफॉल ग्रे वेरिएंट भी सेल में उपलब्ध होगा.
इस बीच, प्राइम डे सेल को ध्यान में रखते हुए अमेजन प्राइम मेंबरशिप के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आई है. इसका नाम अमेजन प्राइम यूथ ऑफर (Amazon Prime Youth Offer) है. 18-24 साल के युवा इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.Amazon Prime Youth Offer के तहत सालाना सब्सक्रिप्शन केवल 499 रुपये में मिल रहा है. वैसे, एक महीने के लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन चार्ज 129 रुपये और सालाना सब्सक्रिप्शन चार्ज 999 रुपये है. इस ऑफर के तहत तीन महीने के लिए प्राइम मेंबरशिप 329 रुपये में मिल रहा है, वैसे इसका चार्ज 387 रुपये है.