सेंसेक्स 38670, निफ्टी 11,540 के आसपास
कल के कारोबार में Fed से रेट कट की उम्मीद में अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स कल पहली बार 3000 के पार निकल गया। नैस्डैक और डाओ भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। वहीं, एशियाई बाजारों में भई बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। SGX निफ्टी में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। उधर अमेरिका से सप्लाई घटने से कच्चे तेल की कीमतों में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट का भाव 67 डॉलर के करीब पहुंच गया है। इस बीच सोन में भी उछाल देखने को मिला है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 14,445 के ऊपर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 13720 के ऊपर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज जोरदार खरीदारी देखऩे को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
पीएसयू बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी भी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 30615 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त देखऩे को मिली है।
आज के कारोबार में सिर्फ आईटी इंडेक्स लाल निशान में दिख रहा है जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.16 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.21 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.23 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.86 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखऩे को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 110.66 अंक यानि 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 38670 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 40 अंक यानि 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 11,540 के आसपास कारोबार कर रहा है।