बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 38600 के नीचे फिसला
आज ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशिया बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX निफ्टी में हल्की तेजी नजर आ रही है। लेकिन टेक शेयरों पर दबाव के कारण कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। कल के कारोबार में डाओ 115 अंक फिसलकर बंद हुआ। डाउनगेड से Apple का शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। Jerome Powell US कांग्रेस में भाषण देंगे जिसपर बाजार की नजर रहेगी।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान में कारोबार कर रहे है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.03 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे है। हालांकि तेल-गैस शेयरों से आज बाजार को सहारा मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.54 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 30530 के आसपास आ गया है।
आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, एफएमसीजी, फाइनेशियल सर्विसेस और आईटी शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। वहीं ऑटो, मेटल, फार्मा शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 125 अंक यानि 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 38595 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 30 अंक यानि 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,530 के नीचे कारोबार कर रहा है।