मध्यमवर्गीय परिवारों को मकान खरीदने पर मिलेगी 7 लाख रूपये तक की छूट
मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले पूर्णकालिक बजट (Budget 2019) में मध्यमवर्गीय लोगों को एक बड़ी राहत दी है. सबके लिए आवास और सस्ते आवास के लक्ष्य के तहत मोदी सरकार ने 45 लाख तक की कीमत का घर खरीदने वालों को 1.5 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया है.
लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 45 लाख रुपये तक के मूल्य का सस्ता मकान खरीदने के लिए 31 मार्च 2020 तक लिए गए कर्ज पर प्रदत्त ब्याज हेतु 1.5 लाख रुपये तक अतिरिक्त कटौती की अनुमति देने का प्रस्ताव करती हूं.
उन्होंने कहा कि इस तरह सस्ता मकान खरीदने वाले व्यक्ति को अब 3.5 लाख रुपये तक ब्याज संबंधी कटौती का लाभ मिलेगा. इससे मध्यमवर्गीय मकान खरीदने वालों को उनके 15 साल की अवधि वाले लोन पर लगभग 7 लाख रुपये का लाभ हासिल होगा.