सेंसेक्स करीब 30 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,876 के पार
सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कामकाज करते नजर आ रहे है। सेंसेक्स करीब 30 अंक बढ़कर 39,716 के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी करीब 11 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 14,901.82 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14,289.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी तेजी नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
एफएमसीजी और आईटी शेयरों को छोड़कर बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.12 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो, मीडिया, रियल्टी, फार्मा और मेटल शेयरों में दबाव में कामकाज हो रहा है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.53 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.21 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.20 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.33 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे है।
बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 31314 के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.22 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 26.99 अंक यानि 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 39,713.49 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 10.50 अंक यानि 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 11,876.10 के पार कारोबार कर रहा है।