अब अंतिम संस्कार भी एक रुपए में होगा, तेलंगाना में शुरू हुई अनूठी योजना
करीमनगर । अब तक आपने एक रूपए में खाना उपलब्ध करवाने की बात तो सुनी होगी, लेकिन अब अंतिम संस्कार भी एक रुपए में होगा। तेलंगाना में करीमनगर नगर निगम ने यह अनूठी योजना शुरू की है। इसके तहत गरीब लोगों का अंतिम संस्कार सिर्फ एक रुपये में संभव हो सकेगा। करीमनगर नगर निगम के मेयर एस. रवींद्र सिंह ने बताया कि 'अंतिम यात्रा आखिरी सफर' योजना की शुरुआत 15 जून से की जाएगी। इस योजना के लिए 1.10 करोड़ रुपये का आवंटन भी कर दिया गया है।
मृतकों के धर्म के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार कराया जाएगा। मेयर सिंह ने कहा कि मध्य तथा निम्न आयवर्ग के लोग इस योजना का एक रुपये के भुगतान के साथ लाभ उठा सकेंगे। यह योजना सभी जाति, धर्म के लोगों के लिए है।
मेयर ने बताया कि योजना के तहत मृतक के परिजनों को उनके अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी, चंदन की लकड़ी और केरोसिन उपलब्ध कराए जाएंगे। लकड़ियों की खरीद के लिए 50 लाख का रिजर्व फंड मुहैया कराया गया है। परंपरागत अनुष्ठान के दिन करीब 50 लोगों को पांच रुपये के हिसाब से खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा। जो लोग शवों को दफनाना चाहते हैं उनके लिए भी जरूरी व्यवस्था की जाएगी।