जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षाबलों ने ढेर किये हिजबुल के दो आतंकी
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को यहां के गोपालपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तड़के तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक घर में मौजूद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। दूसरी ओर, आतंकियों ने पुलवामा में एक बैंक के बाहर सीआरपीएफ की चौकी पर ग्रेनेड फेंका। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस के मुताबिक, घर में और आतंकी छिपे हो सकते हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। कुलगाम में एहतियातन मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई।
6 दिन पहले पुलवामा में 3 आतंकी मारे थे
घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। 16 मई को भी पुलवामा के दलिपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी मारे गए थे, जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया था।