Aadhaar स्टेटस जानना चाहते हैं तो करें इस नंबर पर कॉल, कुछ ही मिनटों में मिलेगी जानकारी
मल्टीमीडिया डेस्क। आधार कार्ड हर भारतीय की जरुरत बन चुका है। आधार कार्ड के जरिये आम आदमी की पहचान स्थापित हो रही है। सरकारी कामकाज के साथ ही दैनदिनी जीवन से जुड़े कार्यों में भी आधार कार्ड की जरुरत पड़ रही है। ट्रेन के सफर से लेकर बैंक, पोस्ट ऑफिस, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद UIDAI द्वारा 90 दिनों का वक्त कार्ड जनरेट करने के लिए लिया जाता है। इस दौरान आधार स्टेटस जानने के लिए UIDAI ने अधिकृत वेबसाइट पर सुविधा प्रदान की है। Apply किए गए आधार कार्ड का स्टेटस वेबसाइट के साथ ही फोन कॉल के जरिये भी जाना जा सकता है।
कॉल कर चेक कर सकते हैं स्टेटस
सरकार द्वारा आधार कार्ड स्टेटस को जानने के विभिन्न तरीके दिए गए हैं। इसके साथ ही आधार हॉटलाइन नंबर 1947 पर फोन करके अपना URN नंबर बताकर आधार स्टेटस को जाना जा सकता है। इसके अलावा PO Box No. 1947, जीपीओ बेंगलुरु 560001, इस पते पर पत्र लिखकर भी स्टेटस पता किया जा सकता। फैक्स के माध्यम से भी आप स्टेटस जान सकते हैं. फैक्स नंबर है – 080-2353-1947. और आखिर में आप Email करके भी स्टेटस जान सकते हैं. ईमेल आईडी है – help@uidai.gov.in.
ऑफलाइन स्टेटस भी किया जा सकता है चेक
ऑनलाइन और फोन कॉल के अलावा आप ऑफलाइन भी अपना आधार स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा। आधार सेंटर पर एनरॉलमेंट स्लीप और URN नंबर बताकर आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Online ऐसे चेक करे आधार कार्ड स्टेट- सबसे पहले UIDAI की अधिकृत वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं
- My Aadhar Card ऑप्शन के नीचे Check Aadhar Status पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको अपने एनरोलमेंट ID की डिटेल भरें
- यहां Captcha कोड डालें और ‘Check Status’ पर क्लिक करें