8 राज्यों की 59 सीटों के लिए शुरू हुआ मतदान, पोलिंग बूथ पर लगी कतारें
नई दिल्ली। आज यानि रविवार को लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। रविवार को सातवें और अंतिम चरण के तहत देश के आठ राज्यों की कुल 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें इनमें पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। अंतिम चरण में यूपी व पंजाब की 13-13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार व मध्य प्रदेश की आठ-आठ, हिमाचल की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर मतदान होने जा रहा है।
इन सीटों पर 10.01 करोड़ से ज्यादा मतदाता कुल 918 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने इसके लिए 1.12 लाख से ज्यादा पोलिंग बूथ तैयार किए हैं। अभी तक संपन्न हुए पिछले छह चरणों में औसतन 66.88 फीसद लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इन सीटों के अलावा गोवा में पणजी विधानसभा सीट और तमिलनाडु की 4 विधानसभा सीटों के लिए इसी समय उपचुनाव भी होगा। इनकी मतगणना 23 मई को होगी।
- क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपना वोट डाला
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज भवन के स्कूल में बने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
- वोट टालने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव इतने लंबे समय के लिए नहीं होना चाहिए। हर चरण के बीच काफी गैप रहा। मैं सभी पार्टी के नेताओं को पत्र लिखकर अपील करूंगा की इस पर सहमति बने।
- बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
- मतदान शुरू होते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के गोरखपुर से उम्मीदवार रविकिशन के साथ बूथ नंबर 243-249 पर पहुंच कर मतदान किया।
- इससे पहले योगी ने सुबह से उठकर पूजा करने के बाद गायों को चारा खिलाया।
- मतदान को लेकर पश्चिम बंगाल में सुरक्षा के कड़े इंतजान किए गए हैं।
- सातवें चरण के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है।