top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पुलवामा और शोपियां में दो मुठभे़ड़

पुलवामा और शोपियां में दो मुठभे़ड़


दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभेड़ में छह आतंकियों को ढेर कर दिया। पुलवामा जिले के डलीपोरा में जैश कमांडर और 15 लाख के इनामी खालिद भाई समेत उसके दो साथियों को मार गिराया गया। इस दौरान एक सैन्यकर्मी भी शहीद हुआ है, जबकि दो अन्य जख्मी हुए हैं। वहीं, क्रॉस फायरिंग में एक स्थानीय युवक की भी मौत हो गई। शहीद जवान की पहचान संदीप (28), गांव-बेहलबा, तहसील-रोहतक, जिला-रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है।

आतंकियों के मारे जाने की खबर फैलते ही पुलवामा और शोपियां में शुरू हुई हिंसक झ़़डपों में छह लोग जख्मी हो गए हैं। प्रशासन ने हालात को देखते हुए पुलवामा और उससे सटे इलाकों में कफ्र्यू लागू करने के साथ ही मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया है।
गुरुवार त़़डके सूचना मिली कि डलीपोरा में आतंकियों का एक दल आधी रात के बाद आया है। इस पर सेना की 55 आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान त़़डके करीब सवा तीन बजे जवानों ने जैसे ही आतंकी ठिकाने की घेराबंदी शुरू की, अंदर छिपे आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर वहां से भागने का प्रयास किया। इसके बाद मुठभे़ड़ शुरू हो गई।

मुठभे़ड़ में तीन सैन्यकर्मी संदीप कुमार, सिपाही अरणेश और सिपाही रविंद्र गंभीर घायल हो गए। तीनों को उसी समय उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां संदीप कुमार की मौत हो गई। वहीं, क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक रईस की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है।

पांच घंटे चली मुठभे़ड़ में तीन ढेर: डलीपोरा में करीब पांच घंटे चली मुठभे़ड़ में तीन आतंकी मारे गए और उनका ठिकाना बना मकान भी तबाह हो गया। मारे गए आतंकियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के डिवीजनल कमांडर खालिद भाई निवासी पाकिस्तान और उसके दो अन्य साथियों नसीर अहमद पंडित निवासी करीमाबाद पुलवामा और उमर मीर निवासी बेथीपोरा शोपियां के रूप में हुई है।

शोपियां में भी मारे तीन आतंकी

पुलवामा में आतंकियों को मार गिराने के बाद शाम करीब सा़ढ़े चार बजे सेना और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने शोपियां जिले के हेंद और इमाम साहब इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर अभियान चलाया। यहां भी सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभे़ड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभे़ड़ में एक जवान भी जख्मी हुआ है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों की धरपक़़ड के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चला रखा है।

भाग निकले आतंकी: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के आरीपोरा में आतंकियों ने सेना की 44 आरआर के जवानों के गश्तीदल पर घात लगाकर हमला किया। सतर्क जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस पर आतंकी वहां से जान बचाते हुए भाग निकले।

आठ साल से सक्रिय था 15 लाख का इनामी खालिद

आतंकी खालिद बीते आठ साल से कश्मीर में सक्रिय था। 15 लाख के इनामी खालिद ने ही दिसंबर 2017 में पुलवामा के लिथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर आत्मघाती हमले की साजिश में शामिल था। आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के पांच कर्मी शहीद हुए थे और तीनों हमलावर आतंकी फरदीन अहमद खांडे, मंजूर बाबा और अब्दुल शकूर जवाबी कार्रवाई में मारे गए थे।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। पुलवामा जिले के डलीपोरा में जैश कमांडर और 15 लाख के इनामी खालिद भाई और उसके दो साथियों को मार गिराया गया। इस दौरान एक सैन्यकर्मी भी शहीद हुआ है, जबकि दो अन्य जख्मी हुए हैं। वहीं, क्रॉस फायरिंग में स्थानीय युवक की भी मौत हो गई। प्रशासन ने पुलवामा में कर्फ्यू लागू करने के साथ मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया है।
पुलवामा मुठभेड़

तड़के सूचना मिली कि डलीपोरा में आतंकियों का एक दल आधी रात के बाद आया है। सेना की 55 आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। करीब सवा तीन बजे जवानों ने जैसे ही आतंकी ठिकाने की घेराबंदी शुरू की, आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकने के बाद फाय¨रग कर भागने का प्रयास किया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान तीन सैन्यकर्मी संदीप कुमार, सिपाही अरुणेश और सिपाही रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में लाया, जहां संदीप कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक रईस की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a reply