बिना वैलिड एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में अपडेट करें अपना नया पता
नई दिल्ली। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI कार्ड होल्डर्स को बिना वैलिड एड्रेस प्रूफ के नया पता बदलने की सुविधा दे रही है। भारत में आधार कार्ड हर सरकारी काम के लिए जरुरी कर दिया गया है। ऐसे में कई लोगों को नौकरी या फिर पढ़ाई के कारण दूसरे शहर में शिफ्ट होन पड़ता है। UIDAI ऐसे स्थिति में मदद के लिए आधार कार्ड धारकों को निवास के वैलिड एड्रेस प्रूफ की जगह एड्रेस वेलिडेशन लेटर के बिना पर आधार में नया पता बदलने की अनुमति देता है।
कैसे प्राप्त करें एड्रेस वैलिडेशन लेटर
वेलिडेशन लेटर के लिए निवासी को उस नए पते के मालिक से मंजूरी लेनी होती है। वर्तमान में उस पते का मालिक परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त या मकान मालिक आदि हो सकता है।
-सबसे पहले निवासी को आधार के साथ लॉग इन करना है। फिर सत्यापनकर्ता का आधार दर्ज करना है और फिर SRN प्राप्त होगा।
-इसके बाद पते का सत्यापनकर्ता सहमति देगा।
इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी और लिंक आएगा।
-सत्यापनकर्ता को लिंक पर क्लिक करके सहमति देनी होगी।
सत्यापनकर्ता की सहमति के बाद SRN के साथ लॉग इन करें।
-पते को ठीक से पढ़ने के बाद सब्मिट करें।
-पता बदलने के लिए एड्रेस वैलिडेशन लेटर सत्यापनकर्ता के पते पर भेजा जाएगा।
-एड्रेस वैलिडेशन लेटर प्राप्त करने के बाद सीक्रेट कोड के साथ फिर से लॉगिन करके पोर्टल पर पता अपडेट करना होगा है।
अन्य बदलाव सिर्फ केंद्र पर ही संभव
बायोमेट्रिक या अन्य डेटा जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, संबंध, मोबाइल और ईमेल में बदलाव के लिए UIDAI केंद्र पर ही जाना होगा। यहां आपको शुल्क देना होगा। जबकि, ऑनलाइन किसी प्रकार का बदलाव निःशुल्क किए जा सकेंगे।