जैश आतंकी अब्दुल मजीद बाबा दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में, 2 लाख का था ईनाम
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। जम्मू के सोपोर जिले के मागरेपोरा में रहने वाली इस आतंकी के सिर पर 2 लाख रुपए का ईनाम था। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस अब इसे ट्रांजिट रिमांड पर राजधानी लेकर आई है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को मजीद के श्रीनगर में होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उसे ट्रैक करते हुए धर दबोचा। इस आतंकी के खिलफा दिल्ली हाईकोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ था।
जानकारी के अनुसार मजिद 2007 में दिल्ली के दीन दयाल मार्ग पर हुए एक शूटआउट में वांछित था। इस शूट आउट में एक पाकिस्तानी और तीन कश्मीरी आतंकी पकड़े गए थे उनमें से मजिद भी एक था। मजिद लंबे समय से फरार चल रहा था।