ईरान के विदेश मंत्री आज पहुंचेंगे भारत, अमेरिका के लगाये प्रतिबंध के मुद्दे पर होगी बात
नई दिल्ली। ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद जारिफ मंगलवार को भारत पहुंचेंगे। यहां वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ईरान से तेल आयात पर अमेरिकी रोक के प्रभाव के बारे में बातचीत करेंगे। इसके साथ ही इससे निपटने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे। यह जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जारिफ मंगलवार को 11:45 बजे पहुंचेंगे और बुधवार को 2:30 बजे रवाना हो जाएंगे।
छह महीने तक भारत एवं सात अन्य देशों पर ईरान से तेल खरीदने पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंध शुरू होने के 12 दिनों बाद ईरान के विदेश मंत्री नई दिल्ली पहुंच रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि वार्ता में यह मुद्दा प्रमुखता से उठने की उम्मीद है। दो मई को प्रतिबंध लागू होने के बाद भारत ने कहा कि वह तीन तथ्यों के आधार पर मुद्दे से निपटेगा। ये तीन तथ्य देश की ऊर्जा सुरक्षा, वाणिज्यिक विचार और आर्थिक हित हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत, अमेरिकी फैसले के प्रभाव से निपटने के लिए तैयार है।