बिरला ऑडिटोरियम में बम की सूचना से हड़कंप !
जयपुर । राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में सोमवार दोपहर बम प्लांट की सूचना पर हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड तीन की मदद से बम डिफ्यूज कर राहत की सांस ली । लेकिन बाद में मामला मॉक ड्रिल का निकला ।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की बिरला ऑडिटोरियम में बम प्लांट किया गया है । सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी जाब्ता डॉग स्क्वायड टीम एंबुलेंस और दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड टीम की मदद से महज कुछ ही समय में बम तलाश कर डिफ्यूज किया । एकाएक हुई पुलिस दल और टीमों को देख कर लोगों में दहशत का माहौल फैल गया था जिसके बाद मामला मॉक ड्रिल होने का पता चलने पर राहत की सांस ली गई ।