top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << दिल्ली में मतदान से पहले हवाला के 38 लाख रुपए जब्त, ED ने की कार्रवाई

दिल्ली में मतदान से पहले हवाला के 38 लाख रुपए जब्त, ED ने की कार्रवाई


नई दिल्ली। दिल्ली में मतदान से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कथित हवाला कारोबारी के यहां से 38 लाख रुपये बरामद किए हैं।

ईडी ने कहा कि चांदनी चौक इलाके में दौलत राम सोनी के घर और दफ्तर पर छापे के दौरान यूरो, पाउंड, न्यूजीलैंड डॉलर, कनाडाई डॉलर, रिंगित, युआन, दीनार और भारतीय मुद्रा बरामद की।

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत यह कार्रवाई की गई। ईडी ने कहा, 'भरोसेमंद सूत्रों से सूचना मिली थी। संदेह था कि सोनी हवाला गतिविधियों में शामिल है।'

वह कमीशन लेकर दुबई, हांगकांग, तुर्की, ब्रिटेन समेत कई देशों में हवाला के जरिए धन भेजता और मंगाता था।' ईडी ने कहा कि छापे के दौरान विभिन्न मुद्राओं में 38 लाख रुपये नकद और सोनी व उसके कर्मचारियों के छह मोबाइल फोन जब्त किए गए।

Leave a reply