top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सन 1984 के दंगों पर सेम पित्रोदा का विवादित बयान, बोले- जो हुआ, वो हुआ

सन 1984 के दंगों पर सेम पित्रोदा का विवादित बयान, बोले- जो हुआ, वो हुआ



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब 1984 के सिख विरोधी दंगे भी मुद्दा बन गए हैं। इस पर सबसे पहले कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सैम पित्रोदा ने विवादित बयान दिया। पित्रोदा ने कहा, 'अब क्या है 84 का? आपने क्या किया पांच साल में उसकी बात करिए। 84 में जो हुआ वो हुआ।' इस पर भाजपा भड़क गई। खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पित्रोदा के इस बयान वाला वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- देश मर्डरर कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा। वहीं पार्टी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से माफी की मांग की है। बता दें कि 31 अक्टूबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद भड़के सिख विरोधी दंगे में तीन हजार से ज्यादा सिख मारे गए थे। पढ़िए पूरा घटनाक्रम -

यूं हुई थी शुरुआत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान की अपनी चुनावी सभा में सिख दंगे के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा था। उन्होंने कहा, 'इन्हें अपने पूर्वजों के नाम पर वोट तो चाहिए, लेकिन जब उन्हीं के कारनामे खंगाले जाते हैं तो इन्हें मिर्च लग जाती है...कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि 1984 के सिख दंगों का हिसाब कौन देगा? कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि सिख दंगों से जुड़े लोगों को सीएम बनाना कौन सा न्याय है?'

..सवाल में उलझ गए पित्रोदा: मोदी के बयान पर एक मीडिया कार्यक्रम में सवाल पूछा गया तो पित्रोदा ने कहा, 'पीएम मोदी हर रोज झूठ बोलते हैं। आज हमारे पर झूठ बोला, कल आप पर झूठ बोला और आप झूठ का प्रचार करते रहते हैं। अब क्या है 84 का? बात तो करिए आपने क्या किया पांच साल में, उसकी बात करिए। 84 में हुआ तो हुआ। आपने कुछ नहीं किया इसलिए आप यहां-वहां गप लगाते हैं।'

भड़की भाजपा: अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा, 'पूरे सिख समुदाय के दर्द। 1984 में कांग्रेस नेताओं के हाथों मारे गए सिखों के परिजनों की परेशानियों। दिल्ली के सेकुलर चरित्र पर हमला। इन सभी को सैम पित्रोदा ने तीन शब्दों 'हुआ तो हुआ' में समेट दिया। देश मर्डरर कांग्रेस को उसके पापों के लिए कभी माफ नहीं करेगा।' वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पित्रोदा का बयान 'चौंकानेवाला' है और कोई भी इस तरह की उम्मीद नहीं कर सकता।

 

Leave a reply