आज 3 बजे जारी होगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CBSE 10th Result 2019 आज 6 मई को जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा दोपहर 3 बजे की जाएगी। Class 10 Result 2019 CBSE द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स cbbesults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।
पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 5 मई को घोषित किया जाएगा लेकिन सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों को झूठा बताया है और कहा है कि रिजल्ट की तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह 10वीं का रिजल्ट जारी होगा।
इस साल, CBSE Class 10 Board Exam 21 फरवरी से 29 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी। लगभग 18.19 लाख छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। साल 2018 में, सीबीएसई ने 29 मई को शाम 4 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। पिछले साल 10वीं में लगभग 16.38 लाख छात्र शामि हुए थे। साल 2018 में 10वीं में पास पर्सेंटेज 86.07 प्रतिशत था, जिसमें 88.67 प्रतिशत लड़कियां और 85.32 प्रतिशत लड़के परीक्षा में पास हुए।
CBSE Class 10 Result 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, 'Class 10 Result 2019' पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और अन्य एडमिट कार्ड डिटेल्स एंटर करें और Submit पर क्लिक करें।
- जब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई ददेता है, तो इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें।