top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << ओडिशा में Fani के गुजर जाने के बाद सामान्य होने लगे हालात, चलने लगीं ये ट्रेनें

ओडिशा में Fani के गुजर जाने के बाद सामान्य होने लगे हालात, चलने लगीं ये ट्रेनें


भुबनेश्वर। फेनी चक्रवात के गुजर जाने के बाद ओडिशा में स्थिति सामान्य होने लगीं है। रेलवे का ठप पड़ा यातायात धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। इस्ट-कोस्ट रेलवे की फेनी की वजह से निरस्त की गई ट्रेनें फिर से आज से शुरू की जा रही है।
इनमें प्रशांति एक्सप्रेस, विशाखा एक्सप्रेस, कोनार्क एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस अपने तय समय पर रवाना हो चुकी है, जबकि भुबनेश्वर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, भुवनेश्वर आनंद विहार( नई दिल्ली) एक्सप्रेस, ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित समय पर प्रस्थान करेगी।

 

Leave a reply