सोमवार को होगा पांचवे चरण का मतदान, 7 राज्यों की 51 सीटों का होगा फैसला
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 6 मई, सोमवार को वोटिंग होगी। इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। ये राज्य हैं - बिहार (5), जम्मू और कश्मीर (2), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (7), राजस्थान (12), उत्तर प्रदेश (14) और पश्चिम बंगाल (7)। (नीचे देखें सीटवार जानकारी) इस चरण में जिन दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर हैं उनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, अर्जुनराम मेघवाल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल हैं। 51 सीटों के लिए 674 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके साथ ही 543 लोकसभा सीटों में से 425 सीटों पर चुनाव पूरा हो जाएगा और शेष दो चरणों में 118 सीटों के लिए मतदान बाकी रह जाएगा। बता दें लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी वोटिंग 19 मई को होगी सभी 543 सीटों का परिणाम 23 मई, गुरुवार को घोषित होगी।
भाजपा की अग्निपरीक्षा: इस चरण में भाजपा के सामने अपनी 39 सीटों को बचाने की चुनौती है। 2014 के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश की 12, राजस्थान की सभी 12, मध्यप्रदेश की सभी 7, झारखंड की सभी 4, बिहार की 3 और जम्मू-कश्मीर की 01 सीट भाजपा ने जीत हासिल की थी।
लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण (7 राज्य, 51 सीट)
अधिसूचना की तारीख: 10 अप्रैल (बुधवार)
नामांकन की आखिरी तारीख: 18 अप्रैल (गुरुवार)
नामांकन की छंटनी: 20 अप्रैल (शनिवार)
मतदान: 6 मई (सोमवार)
बिहार (5 सीट): सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर
जम्मू और कश्मीर (2 सीट): अनंतनाग, लद्दाख।
झारखंड (4 सीट): कोडरमा, रांची, खुंटी, हजारीबाग
मध्य प्रदेश (7 सीट): टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
राजस्थान (12 सीट): गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर
उत्तर प्रदेश (14 सीट): धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
पश्चिम बंगाल (7 सीट): बंगाण, बैरकपुर, हावड़ा, उलेबरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग